भारतीय किसान संघ ने सीएम के नाम संबोधित पत्रक सौंपा, सरकार को याद दिलाए चुनावी वादे  

किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित पत्रक एडीएम उमेश मिश्रा को सौंपकर नलकूपों के मुफ्त बिजली मांगी। कार्यकर्ताओं ने पत्रक के माध्यम से सरकार को चुनावी वादे याद दिलाए। वहीं सरकार से इन्हें शीघ्र पूरा करने की मांग की।
 

चंदौली। किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित पत्रक एडीएम उमेश मिश्रा को सौंपकर नलकूपों के मुफ्त बिजली मांगी। कार्यकर्ताओं ने पत्रक के माध्यम से सरकार को चुनावी वादे याद दिलाए। वहीं सरकार से इन्हें शीघ्र पूरा करने की मांग की। एडीएम ने मांगों को शासन तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया। 

कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा ने चुनावी घोषणा पत्र में नलकूपों के लिए मुफ्त बिजली देने का वादा किया था। लेकिन यह वादा अभी तक अधूरा है। बिजली विभाग की ओर से निजी नलकूपों पर मीटर लगाए जा रहे हैं। इससे किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों पर नियंत्रण लगाते हुए गलत बिजली बिलों को शुद्ध किया जाना चाहिए। ग्रामीण इलाकों में  किसानों को रोस्टर से अनुरूप पर्याप्त बिजली दी जाए। निजी नलकूपों पर मीटर लगाने की प्रक्रिया तत्काल रोकी जाए। कृषि कार्य के लिए बिजली बिल की वसूली उचित नहीं है। बोले, संगठन हक की लड़ाई में किसानों के साथ खड़ा है। भाजपा ने चुनाव के दौरान किसानों के लिए जो वादे किए थे, उन्हें शीघ्र पूरा करे। बिजली विभाग के अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। सरकार को इसे संज्ञान लेते हुए ऐसे अधिकारियों की नकेल कसनी चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में अखिलेश सिंह, मनोज कुमार सिंह, रामआशीष मिश्रा, मिथिलेश मिश्रा, मनोज कुमार, शिवशंकर, बलवंत सिंह, शैलेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार, विवेक पांडेय, राकेश समेत अन्य शामिल रहे।