उद्योग बंधु की बैठक में सड़क, अतिक्रमण का उठा मुद्दा, डीएम ने अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का दिया निर्देश 

जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु की बैठक हुई। इसमें औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय में अतिक्रमण व सड़क निर्माण में देरी का मुद्दा उठा। डीएम ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजकर तत्काल अतिक्रमण हटवाने व सड़क निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने उद्यमियों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। 
 

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु की बैठक हुई। इसमें औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय में अतिक्रमण व सड़क निर्माण में देरी का मुद्दा उठा। डीएम ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजकर तत्काल अतिक्रमण हटवाने व सड़क निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने उद्यमियों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। 


उद्यमियों ने पटनवा से सिंधी ताली होते हुए औद्योगिक नगर फेज-दो तक सड़क निर्माण कार्य के काफी दिनों से ठप होने की बात कही। वहीं औद्योगिक क्षेत्र स्थित सूकल व सड़कों पर अतिक्रमण व परिवहन विभाग की ओर से पकड़े गए वाहनों को खड़ा कराए जाने का मुद्दा उठाया। जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजकर स्कूल की ईमारत से अवैध कब्जा हटवाएं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुचारू होनी चाहिए। वहीं सुरक्षा की गारंटी के साथ ही सफाई व्यवस्था भी बेहतर रहे। उन्होंने पीडब्ल्यूडी एक्सईएन को जल्द सड़क निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया। कहा कि परिवहन विभाग की ओऱ से पकड़ कर औद्योगिक नगर के जफरपुर चौकी के पास खड़े कराए गए वाहनों को भी हटवाया जाए। परिवहन विभाग वाहनों को खड़ा कराने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराए। उद्यमियों के बैंक गारंटी के भुगतान के के लंबित प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई की जाए। मैच्योर हो चुकी बैंक गारंटियों को उद्यमनियों को लौटाया जाए। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डा. वाईके राय, उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्रा समेत अधिकारी व उद्ममी मौजूद रहे।