चंदौली के कटसिला में अनियंत्रित वाहन ने सड़क किनारे सोए मजदूरों को रौंदा, एक की मौत, आठ घायल 

​​​​​​​
सदर कोतवाली के कटसिला गांव के समीप गुरुवार की भोर में हाईवे के किनारे सो रहे मजदूरों को अनियंत्रित वाहन ने रौंद दिया। इससे एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं आठ घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख पांच घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद चालक मयवाहन फरार हो गया। 
 

चंदौली। सदर कोतवाली के कटसिला गांव के समीप गुरुवार की भोर में हाईवे के किनारे सो रहे मजदूरों को अनियंत्रित वाहन ने रौंद दिया। इससे एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं आठ घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख पांच घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद चालक मयवाहन फरार हो गया। 


कटसिला गांव के समीप हाईवे की एक लेन पर क्षतिग्रस्त नहर पुलिया के निर्माण का काम इनदिनों चल रहा है। ऐसे में यहां वन-वे किया गया है। रूट डायवर्जन कर वाहनों को दूसरे लेन व सर्विस रोड से गुजारा जा रहा है। बुधवार की देर रात तक पुल निर्माण में सेंट्रिंग का काम करने के बाद एक दर्जन से अधिक मजदूर सर्विस रोड के किनारे सोए थे। गुरुवार की भोर में एक अज्ञात वाहन अनियंत्रित होकर मजदूरों को रौंदते हुए आगे निकल गया। थोड़ी दूर आगे रास्ता बंद होने पर चालक वाहन को घुमाकर पीछे भागा। इस चक्कर दोबारा मजदूरों को रौंदते हुए निकला। हादसे में फिरोजाबाद जनपद के बल्लीपुर निवासी विपिन कुमार (30) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, गंभीर रूप से घायल आठ मजदूरों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें एटा जनपद के पलेतरा गांव के उमेश (35), फिरोजाबाद के बल्लीपुर निवासी ओमवीर (33), फिरोजाबाद के धरमपुर निवासी अजय (30), फिरोजाबाद के बल्लीपुर के नजरू खान (34), सिलेन्द्र कुमार40) की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक डॉ अजय सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वही तीन अन्य फिरोजाबाद के बल्लीपुर निवासी कल्यान सिंह (27), विश्व प्रताप (30) और हाथरस जिले के गजला निवासी अलीशेर का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। एसपी अंकुर अग्रवाल व सीओ सदर घटनास्थल पहुंचे। पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही।