चंदौली में घराती, बराती के विवाद में पिटे ग्राम प्रधान, हालत गंभीर, मुकदमा दर्ज
चंदौली। मुख्यालय स्थित एक लान में शादी समारोह के दौरान शहाबगंज गांव के प्रधान की कुछ लोगों की ओर से पिटाई कर दी गई। घायल प्रधान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुटी रही।
शहाबगंज ब्लाक अंतर्गत बरियारपुर के ग्राम प्रधान रामा यादव बाराती पक्ष से नगर के शंकर मोड़ स्थित लान में शादी समारोह में शामिल होने आए थे। किसी बात को लेकर घराती-बाराती आपस में भिड़ गए। प्रधान के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया। हालांकि भोजन करने के बाद जब प्रधान अपने साथियों के साथ घर लौटने के लिए कुछ दूर खड़े वाहन के पास पहुंचे, तभी वहां पहले से मौजूद आधा दर्जन लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। प्रधान की राड व डंडे से पिटाई कर दी। इसके बाद हमलावर भाग निकले। प्रधान के साथियों ने 112 नंबर पर फोनकर पुलिस को सूचना दी। वहीं प्रधान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चोट गंभीर होने पर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। प्रधान के साथियों ने सदर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।