चंदौली में संयुक्त सचिव नीति आयोग के विकास कार्यों की परखेंगी हकीकत, तैयारी में जुटा महकमा
चंदौली। उच्च शिक्षा मंत्रालय (भारत सरकार) की संयुक्त सचिव कामिनी चौहान रतन 19 अप्रैल को एक दिवसीय दौरे पर जिले में आएंगी। इस दौरान अधिकारियों के साथ बैठक कर आकांक्षात्मक जिले में नीति आयोग की ओर से संचालित विकास कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। वहीं जनपद में भ्रमण कर विकास की हकीकत से भी वाकिफ होंगी। इसको लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है।
नीति आयोग ने जिले को आकांक्षी घोषित किया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कृषि, मूलभूत सुविधाओं समेत छह बिंदुओं पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। ऐसे में शिक्षा मंत्रालय की संयुक्त सचिव विकास की हकीकत परखने जिले में आएंगी। परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन करने के साथ ही अफसरों संग बैठक में चर्चा भी करेंगी। उनका प्रोटोकाल मिलने के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने अफसरों को निर्देश जारी कर दिया है। उन्होंने अधिकारियों को पूरी तैयारी के निर्देश दिए हैं। वहीं संयुक्त सचिव के आगमन व जनपद भ्रमण कार्यक्रम के लिए लाइजनिंग अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी है। अधिकारियों को ईमानदारी के साथ जिम्मेदारी निभाने की हिदायत दी है। लापरवाही सामने आने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है। संयुक्त सचिव जनपद भ्रमण के बाद अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगी। इसके अनुसार शासन-प्रशासन विभिन्न क्षेत्रों में सुधार के लिए रणनीति तैयार करेगा।