सतपोखरी में हटेवा अवैध कब्जा, बनेगा तालाब, जलसंचयन को मिलेगा बढ़ावा 

 
दुलहीपुर के सतपोखरी ग्राम सभा में तालाब की जमीन से अवैध कब्जा हटवाया जाएगा। तालाब की खोदाई कराई जाएगी। इसको लेकर उपजिलाधिकारी मुगलसराय मनोज कुमार पाठक ने आदेश जारी कर दिया है। ग्राम प्रधान हमीदुल्लाह अंसारी ने प्रेस वार्ता के दौरान इसकी जानकारी दी।
 

चंदौली। दुलहीपुर के सतपोखरी ग्राम सभा में तालाब की जमीन से अवैध कब्जा हटवाया जाएगा। तालाब की खोदाई कराई जाएगी। इसको लेकर उपजिलाधिकारी मुगलसराय मनोज कुमार पाठक ने आदेश जारी कर दिया है। ग्राम प्रधान हमीदुल्लाह अंसारी ने प्रेस वार्ता के दौरान इसकी जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि तालाब की जमीन पर कई लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया था। इसकी शिकायत एसडीएम से की गई। उन्होंने जांच कराई तो आरोप सही पाए गए। इस पर उन्होंने अवैध कब्जा हटवाने का आदेश जारी कर दिया। अवैध ढंग से पोखरी को अपने नाम से दर्ज कराने वालों के दावे खारिज कर दिए गए हैं। 41 बिस्वा जमीन पर मनरेगा के तहत तालाब की खोदाई कराई जाएगी। कहा कि मनरेगा के तहत तालाब की खोदाई से न सिर्फ जलसंचयन की मुहिम को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि कई लोगों को काम भी मिलेगा। इससे उनकी रोजी-रोटी चलेगी। बताया कि 2008 से ही अवांछनीय तत्वों का कब्जा तालाब की जमीन पर था। एसडीएम ने सभी पहलुओं की जांच कराने के बाद अवैध अतिक्रमण को खत्म कराने का आदेश जारी किया है। ग्राम प्रधान का प्रयास रंग लगाया। इस पर ग्रामीणों ने खुशी का इजहार किया।