परिवारवाले राजी न हुए तो पुलिस ने कोतवाली में प्रेमी जोड़े की कराई शादी, उपहार देकर किया विदा 

परिवारवाले राजी न हुए तो पुलिस ने सदर कोतवाली में मंगलवार को प्रेमी जोड़े की शादी कराई। परिसर स्थित मंदिर में विधि-विधान से युवक-युवती की शादी कराई गई। इसके बाद नवविवाहित जोड़े को उपहार देकर विदा किया। पुलिस की पहल लोगों में चर्चा का विषय बनी रही। 
 

चंदौली। परिवारवाले राजी न हुए तो पुलिस ने सदर कोतवाली में मंगलवार को प्रेमी जोड़े की शादी कराई। परिसर स्थित मंदिर में विधि-विधान से युवक-युवती की शादी कराई गई। इसके बाद नवविवाहित जोड़े को उपहार देकर विदा किया। पुलिस की पहल लोगों में चर्चा का विषय बनी रही। 

कटसिल गांव निवासी काजल का धीना थाना क्षेत्र के डिग्घी गांव निवासी छोटू से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवारवाले इसमें बाधा बने हुए थे। युवती के घरवाले किसी तरह राजी हो गए तो युवक के परिवारवाले तैयार नहीं थे। ऐसे में लड़की और उसके परिजनों ने कोतवाली में शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने युवक और उसके परिजनों को बुलाया। कोतवाली में घंटों पंचायत के बाद दोनों पक्षों को समझाकर शादी के लिए राजी करा लिया। इसके बाद विधिविधान से वर-वधु ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। मौके पर मौजूद लोगों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। पुलिसकर्मियों को दोनों को उपहार देकर विदा किया।