पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक, दो युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

चकरघट्टा थाना के पथरौर मोड़ के समीप जंगली जानवर को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल फोनकर एंबुलेंस बुलाई और नौगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
 

चंदौली। चकरघट्टा थाना के पथरौर मोड़ के समीप जंगली जानवर को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल फोनकर एंबुलेंस बुलाई और नौगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। 

बिहार के कम्हरिया निवासी विजय राम (19) और मोहन बनवासी (28) किसी कार्यवश सोनभद्र गए थे। काम खत्म होने के बाद दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे। बिहार सीमा के नजदीक पथरौर मोड़ के समीप किसी जानवर को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सुनसान स्थान पर हादसे के चलते घायल काफी देर तक तड़पते रहे। उधर से गुजर रहे राहगीरों की नजर पड़ी तो तत्काल एंबुलेंस को फोन कर बुलाया। एंबुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया।