मुख्यालय को जाम से मिलेगी मुक्ति, रेलवे ओवरब्रिज के पास शिफ्ट हुई सब्जी मंडी 

मुख्यालय पर जाम की समस्या से लोगों को जल्द मुक्ति मिलने की उम्मीद जगी है। जिला प्रशासन ने इसके लिए योजना बना ली है। चंदौली-मझवार रेलवे स्टेशन के समीप सड़क पर लगने वाली सब्जी मंडी अब सकलडीहा क्रासिंग रेलवे ओवरब्रिज के पास शिफ्ट करा दी गई है।
 

चंदौली। मुख्यालय पर जाम की समस्या से लोगों को जल्द मुक्ति मिलने की उम्मीद जगी है। जिला प्रशासन ने इसके लिए योजना बना ली है। चंदौली-मझवार रेलवे स्टेशन के समीप सड़क पर लगने वाली सब्जी मंडी अब सकलडीहा क्रासिंग रेलवे ओवरब्रिज के पास शिफ्ट करा दी गई है। सर्विस रोड के किनारे भी अतिक्रमण हटेगा। इससे राहगीरों को काफी राहत मिलेगी। 

मुख्यालय स्थित सर्विस रोड पर अतिक्रमण का बोलबाला है। सबसे अधिक परेशानी चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन के समीप सर्विस रोड के दोनों तरफ सब्जी की दुकानों की वजह से होती है। दरअसल, सकलडीहा रेलवे क्रासिंग पर आरओबी निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई तो सब्जी मंडी को अस्थाई तौर पर सर्विस रोड पर शिफ्ट कर दिया गया था। स्थिति यह है कि सड़क के दोनों तरफ सब्जी की दुकानें लग जाती थीं। इससे राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी होती थी। प्रसासन ने नगर को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने की पुख्ता रणनीति बनाई। चंदौली-मझवार रेलवे स्टेशन के सामने सड़क पर लगने वाली सब्जी मंडी को सकलडीहा रेलवे क्रासिंग आरओबी के समीप सब्जी मंडी को शिफ्ट करा दिया। इससे सर्विस रोड से जाम की समस्या समाप्त होने की उम्मीद जग गई है। रेलवे स्टेशन जाने में लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। सदर एसडीएम अविनाश कुमार ने बताया कि सब्जी मंडी को आरओबी के पास शिफ्ट कराया गया है। जल्द ही नगर में सर्विस रोड से भी अतिक्रमण हटवाया जाएगा। इससे जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी।