ट्रक के धक्के से युवती की मौत, बाल-बाल बचे पिता, मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस
चंदौली। अलीनगर थाना के लौंदा गांव के समीप सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक मे मोपेड में टक्कर मार दी। इससे मोपेड सवार युवती की मौत हो गई। वहीं पिता बाल-बाल बच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन में जुटी रही। घटना से परिजन सदमे में हैं।
क्षेत्र के धूरीकोट गांव निवासी रोशनी (18) सोमवार को अपने पिता योगेंद्र के साथ मोपेड से पीडीडीयू नगर कपड़ा खरीदने जा रही थी। जैसे ही दोनों लौंदा गांव के समीप पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक मे बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं दोनों नीचे गिर पड़े। ट्रक बालिका को रौंदते हुए निकल गया। इससे बालिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता बाल-बाल बच गए। एसओ सत्येंद्र विक्रम हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए ट्रक की पहचान की जा रही है।