आसमान से बरसी आग, 46 डिग्री के पार पहुंचा पारा, दो-तीन दिनों में लू से राहत की उम्मीद
चंदौली। मई में आसमान से आग बरस रही है। रविवार को सीजन में पहली बार तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। रविवार को जिले में अधिकतम तापमान लगभग चार डिग्री के उछाल के साथ 46.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इससे गर्मी व उमस से लोग बेहाल रहे। लू के थपेड़ों ने लोगों को झुलसाया। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दो-तीन दिनों में तापमान में गिरावट आने के साथ ही लू से भी थोड़ी राहत मिलेगी।
राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभों की मध्य क्षोभमंडलीय पछुवा हवा व निचले क्षोभमंडल में सतही स्तर पर बंगाल की खाड़ी से आ रही आर्द्र पुरवा हवा के कान्फ्लुएंस (समागम) के प्रभाव से पिछले कई दिनों से आसमान में बादलों की आवाजाही तथा तड़ित झंझा के साथ यदा कदा हुई बूंदाबांदी के कारण ज्यादातर समय तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। 12 मई तक मौसम खुशगवार बना हुआ था। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के पूर्वी अग्रसरण के कारण शिथिल पड़कर इसके अनुगामी शीताग्र (कोल्ड फ्रंट) के निष्प्रभावी हो जाने के साथ ही बंगाल की खाडी़ से आ रही तेज़ सतही आर्द्र पुरवा हवा के प्रभाव में कमी आने तथा गर्म व शुष्क मरूस्थलीय पश्चिमी क्षेत्र से आ रही पछुवा हवा का प्रभाव बढ़ने से अधिकतम तापमान में पिछले दो-तीन दिनों के दौरान 6-7 डिग्री सेल्सियस की अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गई। इसी क्रम में 15 मई को चंदौली का अधिकतम तापमान लगभग 4 डिग्री सेल्सियस उछलकर सीजन में पहली बार 46 डिग्री सेल्सियस के स्तर को पार करते हुए 46.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इससे जनपद में लू की स्थिति उत्पन्न हो गई। आगामी दो-तीन दिनों के दौरान वायु संचालन बढ़ने से तापमान में थोड़ी कमी आने तथा 17 मई के बाद लू की स्थिति समाप्त हो जाने की संभावना है।