सिवान में लगी आग, 15 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
सैयदराजा थाना के भतीजा गांव के सिवान में शुक्रवार की दोपहर आग लग गई। इससे खेत में खड़ी गेहूं की 15 बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई। सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। एसडीएम ने किसानों को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया।
Apr 15, 2022, 15:45 IST
चंदौली। सैयदराजा थाना के भतीजा गांव के सिवान में शुक्रवार की दोपहर आग लग गई। इससे खेत में खड़ी गेहूं की 15 बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई। सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। एसडीएम ने किसानों को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया।
अज्ञात कारणों से खेत में आग लग गई। सिवान से धुआं उठता देख ग्रामीण भागकर मौके पर पहुंचे। हवा के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। ग्रामीणों ने तत्काल फोनकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। अगलगी की घटना में किसान ओमप्रकाश मौर्य, ठाकुरी मौर्य, रामचेला मौर्य, अमरनाथ, महेंद्र राम आदि किसानों की फसल जलकर नष्ट हुई है। एसडीएम ने क्षति का आंकलन कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।