शार्ट सर्किट से लगी आग, 20 बीघा गेहूं जलकर खाक 

धीना थाना के माधोपुर गांव में सोमवार को शार्ट सर्किट से सिवान में आग लग गई। इससे 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। सूचना के बाद पुलिस व एसडीएम मौके पर पहुंच गए। उन्होंने किसानों से बातकर हाल जाना। वहीं शासन के मानक के अनुरूप हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। 
 

चंदौली। धीना थाना के माधोपुर गांव में सोमवार को शार्ट सर्किट से सिवान में आग लग गई। इससे 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। सूचना के बाद पुलिस व एसडीएम मौके पर पहुंच गए। उन्होंने किसानों से बातकर हाल जाना। वहीं शासन के मानक के अनुरूप हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। 

दोपहर में बिजली आपूर्ति शुरू होते ही शार्ट सर्किट से सिवान में आग लग गई। धुआं उठता देख ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे। हालांकि तेज हवा के साथ आग ने विकराल रूप धारण कर दिया। इससे गांव निवासी चंद्रजीत सिंह की तीन बीघा, महेंद्र प्रताप तिवारी की तीन बीघा,  रमाकांत,  रामअवध,  उमाकांत घुरफेकन सिंह, विद्याधर सिंह, शिवमूरत यादव, परमहंस यादव, कुंवर यादव, कुमकुम यादव, रामश्रीगर यादव, रामाशीष, शिवनाथ, मोहन राम, गिरधारी राम, अम्लिका, जीवनाथ, शिवम, रामाशीष यादव परमहंस, अम्बिका की एक-एक बीघा गेंहू की फसल जलकर नष्ट हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद थानाध्यक्ष अजीत सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे। थोड़ी देर बाद एसडीएम भी पहुंच गए। उन्होंने किसानों को जल्द मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों का आरोप रहा कि सूचना देने के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड पहुंचा। दमकलकर्मी आग बुझाने की बजाए तमाशबीन बने रहे। इससे आग को फैलने का मौका मिल गया।