चंदौली के पड़ाव में टायर के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान, मची रही अफरातफरी
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के जलीलपुर चौकी अंतर्गत पड़ाव स्थित टायर के गोदाम में बुधवार की दोपहर अचानक आग लग गई। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने किसी तरह पानी डालकर आग पर काबू पाया। अगलगी की घटना में लाखों के नुकसान की बात सामने आ रही है।
बहादुरपुर गांव निवासी नसीम का पड़ाव चौराहे पर पुराने टायर का गोदाम है। बुधवार की दोपहर अचानक गोदाम में आग लगई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे अफरातफरी मच गई। आसपास की दुकान वाले दुकानदार भी अनहोनी को लेकर सशंकित हो गए। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना फायरब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। इस बीच लाखों रुपये मूल्य का टायर सहित अन्य सामान जल गए। चौकी प्रभारी केके गुप्ता ने बताया कि आग बुझा दी गई है। घटना की छानबीन की जा रही है।