शार्ट सर्किट से रेलवे फुट ओवरब्रिज में लगी आग, पंद्रह मिनट तक धू-धूकर जलता रहा तार, लापरवाही छिपाते रहे अफसर 

पीडीडीयू जंक्शन के फुट ओवरब्रिज पर शुक्रवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई। तार लगभग पंद्रह मिनट तक धू-धूकर जलता रहा। फायरब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। अफसर अपनी लापरवाही छिपाते रहे। अगलगी की घटना की वजह से स्टेशन परिसर में कुछ समय के लिए अफरातफरी मची रही।
 

पीडीडीयू नगर (चंदौली) : पीडीडीयू जंक्शन के फुट ओवरब्रिज पर शुक्रवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई। तार लगभग पंद्रह मिनट तक धू-धूकर जलता रहा। फायरब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। अफसर अपनी लापरवाही छिपाते रहे। अगलगी की घटना की वजह से स्टेशन परिसर में कुछ समय के लिए अफरातफरी मची रही। 

 
डीडीयू जंक्शन फुट ओवरब्रिज के समीप शाट सर्किट होने लगा। देखते ही देखते तार धू-धूकर जलने लगा। आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। एस्केलेटर सीढ़ी के पास आग लगने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। इससे रेल महकमे में भी खलबली मच गई। तार लगभग 15 मिनट तक धू-धूकर जलता रहा। मौके पर जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह व आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सहित फोर्स पहुंच गए। सुरक्षाकर्मियों ने फायरब्रिगेड को फोनकर घटना की जानकारी दी। फायरब्रिगेड कर्मियों ने किसी तरह पानी डालकर आग पर काबू पाया। तब लोगों ने राहत की सांस ली।