धान के कटोरे में बाग व नर्सरी लगाएं किसान, उद्यान विभाग साढ़े सात लाख तक दिलाएगा अनुदान

धान के कटोरे में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए शासन ने पहल की है। जिले के नियामताबाद, धानापुर व चहनियां ब्लाक में बागवानी व नर्सरी के लिए 101 हेक्टेयर का लक्ष्य आवंटित कर दिया गया है। बागवानी की खेती पर किसानों को अनुदान दिया जाएगा। वहीं उद्यान विशेषज्ञ इसकी बारीकियां भी सिखाएंगे।
 

चंदौली। धान के कटोरे में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए शासन ने पहल की है। जिले के नियामताबाद, धानापुर व चहनियां ब्लाक में बागवानी व नर्सरी के लिए 101 हेक्टेयर का लक्ष्य आवंटित कर दिया गया है। बागवानी की खेती पर किसानों को अनुदान दिया जाएगा। वहीं उद्यान विशेषज्ञ इसकी बारीकियां भी सिखाएंगे। 

 

जिले में आम, अमरूद, आंवला, बेर, बेल, अनार, शरीफा व कागजी नीबू आदि का बाग लगवाने के लिए 100 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वहीं एक हेक्टेयर का लक्ष्य नर्सरी लगाने के लिए निर्धारित किया गया है। इसके लिए किसानों को आवेदन करना होगा। उद्यान विभाग की ओर से आवेदन का सत्यापन कर लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित लाभार्थियों को शासन से निर्धारित धनराशि अनुदान के रूप में दी जाएगी। नर्सरी के लिए साढ़े लाख तक अनुदान का प्रविधान है। 

 

जानिए कितना मिलेगा अनुदान 
जिला उद्यान अधिकारी अलका श्रीवास्तव ने बताया कि उद्यान की खेती के लिए क्षेत्रफल के आधार पर अनुदान की व्यवस्था की गई है। यदि कोई किसान एक हेक्टेयर भूमि में नए बाग लगाता है और इसकी सही ढंग से देखभाल करता है तो 36 माह तक उसको तीन हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। वहीं नर्सरी लगाने पर साढ़े सात लाख रुपये अनुदान दिया जाएगा। बताया कि किसान न्यूनतम 0.2 हेक्टेयर व अधिकतम एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में बागवानी लगा सकते हैं।