सैयदराजा विधानसभा के लिए तैयारी होगी ईवीएम, प्रत्याशी व अभिकर्ता रहें मौजूद
चंदौली। विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने में प्रशासन जुटा हुआ है। शुक्रवार को मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी में सैयदराजा विधानसभा के लिए ईवीएम की तैयारी की जाएगी। पारदर्शिता के लिए प्रशासन ने सभी प्रत्याशियों अथवा उनके अभिकर्ताओं से मौजूद रहने की अपील की है।
जिले में विधानसभा चुनाव के लिए ९२५ मतदान केंद्र और १६९४ बूथ बनाए गए हैं। चुनाव के लिए ईवीएम व वीवी पैट का दूसरे चरण का रेंडमाइजेशन पूरा हो चुका है। ऐसे में मतदान के लिए अब ईवीएम की तैयारी की जाएगी। आरओ ने इस दौरान सभी प्रत्याशियों व अभिकर्ताओं को मौजूद रहने को कहा है। ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
चारों विधानसभा में 1690 ईवीएम व 527 रिजर्व में
दूसरे रेंडमाइजेशन में सैयदराजा विधानसभा के लिए 393 ईवीएम आवंटित की गईं। 122 को रिजर्व में रखा गया। 380 मुगलसराय विधानसभा के लिए 452 ईवीएम आवंटित की गईं। इसके अतिरिक्त 141 रिजर्व में रखी गई हैं। इसी तरह 381 सकलडीहा विधानसभा के लिए 389 ईवीएम आवंटित की गईं। 121 रिजर्व में रखी गईं। 383 चकिया विधानसभा में 460 ईवीएम आवंटित की गईं। वहीं 143 रिजर्व में रखी गईं। हर बूथ के लिए बीयू (बैलेट यूनिट), सीयू (कंट्रोल यूनिट) व वीवी पैट का आवंटन किया जा चुका है।