डीएम व एसपी ने मंडी में देखी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, वाहनों के अधिग्रहण की सुस्त रफ्तार पर जताई नाराजगी
चंदौली। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मंगलवार को मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था व पोलिंग पार्टियों की रवानगी की तैयारी देखी। पोलिंग पार्टियों के लिए स्टेशनरी, मेडिकल किट आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। परिवहन विभाग की ओर से वाहनों के अधिग्रहण की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताई। साथ ही एआरटीओ को जल्द वाहनों का अधिग्रहण का काम पूरा करने का निर्देश दिया।
डीएम ने कहा कि पोलिंग पार्टियों को दी जाने वाली सामग्री की सही ढंग से पैंकिंग की जाए। इसमें मानक के अनुरूप स्टेशनरी के साथ ही मेडिकल किट रखा जाए। कोई भी सामग्री छूटनी नहीं चाहिए। जिला पंचायत राज अधिकारी को पैकिंग के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने मतगणना स्थल का भी जायजा लिया। जिला पंचायत राज अधिकारी को मंडी में सफाई व्यवस्था मुकम्मल रखने के निर्देश दिए। एसपी ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने के निर्देश दिए। कहा कि सीसीटीवी कैमरे से स्ट्रांग रूम की निगरानी की जाए। साथ ही यहां पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था कराई जाए। मंडी परिसर में सफाई व्यवस्था मुकम्मल होनी चाहिए। सुरक्षाकर्मी रोस्टर के अनुसार स्ट्रांग रूम की सुरक्षा करें। हर वक्त मुस्तैद रहें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा, कार्मिक प्रभारी अजितेंद्र नारायण, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पीपी मीणा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर आर राम्या, सदर एसडीएम अविनाश कुमार आदि रहे।