तीन जिलों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना था दिनेश, आठ मुकदमे दर्ज
चंदौली। पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मुठभेड़ में घायल शातिर बदमाश दिनेश सोनकर तीन जिलों की पुलिस के लिए चुनौती बन गया था। चंदौली के साथ ही वाराणसी व जौनपुर में लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका था। उसके खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज थे।
21 मार्च को शराब कारोबारी के सेल्समैन से 4.80 लाख की लूट हुई थी। इस मामले में पुलिस ने दुलहीपुर निवासी लालू गुप्ता सतपोखरी के अनिल सोनकर को एक दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में दोनों ने दिनेश सोनकर के घटना में शामिल होने की जानकारी दी। इससे पुलिस के कान खड़े हो गए। पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने सटीक लोकेशन के आधार पर बिलारीडीह के पास शातिर दिनेश व अमन यादव को घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दिनेश सोनकर के पैर में गोली लग गई। दिनेश चंदौली के साथ ही वाराणसी व जौनपुर पुलिस के लिए चुनौती बना था। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। शातिर बदमाश ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि 19 अगस्त 2021 को किराना व्यापारी से लूट में शामिल रहा। जब व्यापारी से पैसे लूटने में सफल नहीं हुए तो गोली मार दी थी। इसके अलावा शराब कारोबारी के सेल्समैन से लूट में शामिल रहा। दिनेश के खिलाफ अलीनगर थाने में दो, जौनपुर व वाराणसी में तीन-तीन मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ चंदौली व वाराणसी पुलिस ने 25-25 हजार का ईनाम घोषित किया था।