धीना पुलिस ने चोरी की पांच बाइक के साथ दो शातिर चोरों को पकड़ा, बाइक बेचने जा रहे थे चोर 

धीना पुलिस ने गुरुवार की भोर में सिलौटा नहर पुलिया तिराहा के समीप दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की पांच बाइक बरामद हुई। चोर चोरी की बाइक कहीं बेचने जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने घेरेबंदी कर धर-दबोचा। पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
 

चंदौली। धीना पुलिस ने गुरुवार की भोर में सिलौटा नहर पुलिया तिराहा के समीप दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की पांच बाइक बरामद हुई। चोर चोरी की बाइक कहीं बेचने जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने घेरेबंदी कर धर-दबोचा। पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 


एसओ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से जनौली तिराहे के समीप चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि दो शातिर चोर चोरी की बाइक लेकर कहीं बेचने जाने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। वहीं सटीक लोकेशन के अनुसार सिलौटा नहर पुलिया के पास पहुंचकर घेरेबंदी कर ली। पुलिस ने अपने वाहनों को दूर खड़ा कर दिया था, ताकि चोरों को उनकी मौजूदगी का आभास न हो सके। थोड़ी देर बाद अलग-अलग बाइक से दो लोग आते दिखे। हालांकि नजदीक आने पर पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। पहले से मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने घेरकर रोक लिया। बाइक सवारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो बाइक चोरी की बात स्वीकार की। चोरों की पहचान मेढ़ान गांव निवासी वंशी कुमार व धानापुर थाना के गुरैनी निवासी विजेंद्र कुमार के रूप में हुई। चोरों ने बताया कि काफी दिनों से बाइक चोरी में संलिप्त हैं। बाइक चोरी कर छिपाकर रख देते हैं। इसके बाद ग्राहकों की तलाश करते हैं। ग्राहकों को इन्हें बेच देते हैं। इससे अच्छा पैसा मिलता है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर रैथा गेस्ट हाउस खंडहर के पीछे कमरे से तीन बाइक बरामद की गई। वहीं चोरों के पास मिली दो बाइक भी चोरी की थी। पुलिस टीम में एसओ के साथ ही सुग्रीव प्रसाद गुप्ता, रामनयन यादव, हेड कांस्टेबल संजय सिंह, सुधीर कुमार सिंह, कांस्टेबल राहुल चौहान, हरेंद्र यादव रहे।