डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने प्रत्याशियों के लिए मांगा वोट, बोले, अखिलेश की कुंडली में अभी नहीं लिखा है राजयोग

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने शनिवार को चकिया व सैयदराजा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा। विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अखिलेश की कुंडली में अभी राजयोग नहीं लिखा है। दंगा कराने वाले दस मार्च के बाद जेल जाएंगे।
 

चंदौली। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने शनिवार को चकिया व सैयदराजा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा। विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अखिलेश की कुंडली में अभी राजयोग नहीं लिखा है। दंगा कराने वाले दस मार्च के बाद जेल जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि चुनाव में सपा, बसपा व कांग्रेस का कहीं अता-पता नहीं है। लक्ष्मी साइकिल नहीं, कमल पर सवार होकर आती हैं। कमल का फूल खिलने का मतलब है खुशहाली। इसलिए सात मार्च को अपना वोट बर्बाद करने की बजाए भाजपा को जीताने का काम करें। बोले, अखिलेश यादव ने ज्यादातर गुंडों व माफियाओं को टिकट दिया है। उन्होंने अभी तक कोरोना की वैक्सीन तक नहीं लगवाई। मतदाता कमल का बटन दबाएंगे तो अखिलेश को आटोमेटिक सुई लग जाएगी। 2017 से पहले प्रदेश में बिजली व्यवस्था का बुरा हाल था। बिजली नहीं मिलती थी। भाजपा सरकार ने लोगों को 20 घंटे बिजली दी। मोदी व योगी की सरकार गरीबों की जितनी भलाई की, उतना किसी दूसरी सरकार ने नहीं किया। जो गरीबों का राशन खाते हैं, वे गरीबों का भला क्या कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीबों की फिक्र करते हैं। गरीबों व जरूरतमंदों को हर माह दो बार राशन मुहैया कराया जाता है। सपा वाले कहते हैं कि उनकी सरकार बनेगी, लेकिन सपा व अखिलेश की कुंडली में अभी राजयोग नहीं है। भाजपा इन्हें फिर हराएगी। 2042 तक हमारी सरकार रहेगी। सुशील सिंह, कैलाश खरवार समेत अन्य मौजूद रहे।