प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कल, सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना 

जिले की चारों विधानसभा सीट पर ताल ठोकने वाले 43 प्रत्याशियों की किस्मत के फैसले की घड़ी आ चुकी है। गुरुवार को सुबह आठ बजे से मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी परिसर में मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी। जिला प्रशासन ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है। चारों विधानसभा के वोटों की गिनती के लिए मतगणना कार्मिकों की 76 टीमें नियुक्त की गई हैं। कुल 304 कार्मिक वोटों की गिनती करेंगे।
 

चंदौली। जिले की चारों विधानसभा सीट पर ताल ठोकने वाले 43 प्रत्याशियों की किस्मत के फैसले की घड़ी आ चुकी है। गुरुवार को सुबह आठ बजे से मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी परिसर में मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी। जिला प्रशासन ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है। चारों विधानसभा के वोटों की गिनती के लिए मतगणना कार्मिकों की 76 टीमें नियुक्त की गई हैं। कुल 304 कार्मिक वोटों की गिनती करेंगे। पहले पोस्टल बैलेट के वोट गिने जाएंगे। 

मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा व चकिया विधानसभा से दावेदारी करने वाले 43 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। 10 मार्च को सुबह आठ बजे उनकी किस्मत का पिटारा खुलेगा। मगणना के लिए मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी में प्रशासन ने तैयारी की है। यहां मंडी के दो शेड में चारों विधानसभा के प्रत्याशियों के वोट गिने जाएंगे। इसके लिए विधानसभावार 14-14 टेबल लगाए गए हैं। आरओ का टेबल अलग रहेगा। लगभग 30 राउंड तक चलने वाली मतगणना की शुरुआत पोस्टल बैलट के मतों की गिनती से होगी। सर्विस पोस्टल बैलट और घर बैठे मतपत्र के जरिए मतदान करने वाले दिव्यांग व अशक्त मतदाताओं के वोट गिने जाएंगे। इसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती होगी। मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। ताकि पारदर्शिता बनी रहे। आयोग को भी पल-पल का अपडेट भेजा जाएगा। 

हर टेबल पर तैनात रहेंगे चार-चार कार्मिक 
विधानसभा के मतों की गिनती के लिए विधानसभावार 14-14 टेबल लगेंगे। हर टेबल पर चार-चार कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसमें तीन कार्मिक वोटों की गिनती करेंगे। वहीं एक कर्मी को स्ट्रांग रूम से ईवीएम ले आने व मतगणना के बाद सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। 

दो घंटे बाद आने लगेंगे रूझान, दोपहर तक फैसले की उम्मीद 
स्ट्रांग रूम का ताला प्रत्याशियों व उनके एजेंट की मौजदूगी में खुलेगा। इसके बाद ईवीएम को एक-एक कर स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक लाया जाएगा। सुबह 10 बजे तक रूझान आने शुरू हो जाएंगे। वहीं दोपहर तक प्रत्याशियों की जीत-हार का फैसला होने की उम्मीद है। 

फोन अंदर नहीं ले जा सकेंगे एजेंट 
मतगणना पर नजर रखने के लिए नियुक्ति किए गए प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं को मतगणना हाल में मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार मोबाइल फोन,  इलेक्ट्रानिक डिवाइस,  अस्त्र-शस्त्र,  पानी की बोतल,  सैनिटाइजर,  माचिस या कोई अन्य पदार्थ पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना की वीडियो रिकार्डिंग कराई जाएगी। इसका बैकअप भी सुरक्षित रखा जाएगा।

हाईवे पर सुचारू रहेगी यातायात व्यवस्था 
मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों का जमावड़ा नवीन मंडी के बाहर लगेगा। इससे नेशनल हाईवे दो पर यातायात व्यवस्था बेपटरी हो सकती है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने हाईवे पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात करने का निर्देश दिया है, ताकि वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से चलता रहे।