चंदौली में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, छानबीन में जुटी पुलिस 

सकलडीहा कोतवाली के पीथापुर गांव के पास बुधवार को रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मार्निंग वाक के लिए निकले लोगों से शव देखा तो सन्न रह गए। मृतक की शिनाख्त गांव निवासी बिट्टू (29) के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन में जुटी रही। 
 

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली के पीथापुर गांव के पास बुधवार को रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मार्निंग वाक के लिए निकले लोगों से शव देखा तो सन्न रह गए। मृतक की शिनाख्त गांव निवासी बिट्टू (29) के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन में जुटी रही। 

 

पीथापुर के ग्रामीण गुरुवार की सुबह टहलने के लिए रेलवे ट्रैक की ओर गए तो ट्रैक किनारे शव पड़ा दिखा। युवक की ट्रेन से कटकर मौत होने की आशंका जताई जा रही है। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। युवक की शिनाख्त गांव के ही 29 वर्षीय युवक बिट्टू पाठक पुत्र  रमाकांत पाठक के रूप में हुई। ग्रामीणों ने तत्काल सकलडीहा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिवार के लोग सदमे में हैं।