कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव, मचा कोहराम 

मुगलसराय कोतवाली के सुभाषनगर में मंगलवार को युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
 

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के सुभाषनगर में मंगलवार को युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

सुभाष नगर निवासी 27 वर्षीय शुभम सिंह सोमवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने गया। मंगलवार की सुबह जब कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजन उसे जगाने के लिए कमरे में गए। उसका शव रस्सी के सहारे पंखे की कुंड़ी से लटकता मिला। यह देख परिवार के लोग सन्न रह गए। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है।