चंदौली के पुरवा प्राइमरी में लगी डीएम की पाठशाला, गणित के सवाल पूछकर परखी बच्चों की दक्षता, जीवन में आगे बढ़ने के दिए टिप्स
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बुधवार को सदर तहसील के पुरवा प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल में शिक्षकों की उपस्थित देखी। वहीं एमडीएम की गुणवत्ता परखी। उन्होंने बच्चों से गणित के सवाल पूछकर उनकी दक्षता परखी। साथ ही जीवन में सफल होने के लिए टिप्स दिए।
डीएम ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जरूरी है। इसलिए बच्चों के मानसिक के साथ ही शारीरिक विकास पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। बच्चों को मिन्यू के अनुसार पौष्टिक व गर्म आहार मिलना चाहिए। उन्होंने बच्चों से जीवन में उनका लक्ष्य पूछा तो किसी ने बताया कि इंजीनियर तो कोई डाक्टर बनना चाहता है। इस पर उन्होंने मेहनत और लगन के साथ लक्ष्य का पीछा करने की सलाह दी। जिलाधिकारी ने स्कूल में शौचालय का भी अवलोकन किया। शौचालय में साफ-सफाई, पानी टंकी से निर्वाध आपूर्ति जारी रखने, निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण पूरा करने व विद्यालय परिसर में स्थित विद्युत पोल को तत्काल हटवाने का निर्देश दिया। उन्होंने एक्सईएन विद्युत से फोन पर बात कर तत्काल विद्यालय का निरीक्षण कर पोल हटवाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में बुनियादी सुविधाएं होनी चाहिए। विद्यालयों में पेयजल, टायलेट, स्मार्ट क्लास और फर्नीचर की व्यवस्था सुनिश्चित हो। साथ ही सभी बच्चों की यूनिफार्म और जूते-मोजे की व्यवस्था, मध्यान भोजन गुणवत्तापूर्ण बच्चों में वितरित हो।
निर्माण की गुणवत्ता का रखें पूरा ध्यान
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण कार्य की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्माण समय से पूरा होना चाहिए।