डीएम ने मतगणना की तैयारी का लिया जायजा, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व पारदर्शिता पर दिया जोर
चंदौली। जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने बुधवार को मुख्यालय स्थित नवीन मंडी में मतगणना की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था व मतों की गिनती में पारदर्शिता बनाए रखने पर जोर दिया।
डीएम ने मंडी में स्ट्रांग रूम, पोलिंग पार्टियों की रवानगी, मतपेटी जमा करने की व्यवस्था व मतगणना स्थल, मीडिया दीर्धा से संबंधित तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मतों की गिनती में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। मतगणना व पोलिंग पार्टियों की रवानगी से संबंधित तैयारी समय से पूर्ण कर ली जाए। इसमें किसी तरह की सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को अभियान चलाकर सफाई कराने के निर्देश दिए। बोले, मंडी में शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था ठीक होनी चाहिए। मंडी में पुलिस फोर्स बटालियन के रुकने वाले जगहों पर शौचालय, पेयजल आपूर्ति, बिजली सहित सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कर लिए जाएं। मंडी परिसर में प्रकाश की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। बोले, दोबारा निरीक्षण कर तैयारी का अवलोकन किया जाएगा। कमियां मिलीं तो संबंधित अधिकारी की खैर नहीं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे।