डीएम ने सकलडीहा सीएचसी का लिया जायजा, बिना डिलीवरी ही प्रसव की डिटेल रजिस्टर में दर्ज करने पर लगाई फटकार, बाहर की दवा न लिखने की दी हिदायत 

डीएम संजीव सिंह ने शनिवार को सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में चिकित्सकों की उपस्थिति, संसाधनों की उपलब्धता व चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बिना डिलीवरी कराए प्रसव की डिटेल रजिस्टर में दर्ज करने पर चिकित्सक को फटकार लगाई। चिकित्सकों को बाहर की दवा न लिखने की हिदायत दी। निरीक्षण से खलबली मची रही। 
 

चंदौली। डीएम संजीव सिंह ने शनिवार को सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में चिकित्सकों की उपस्थिति, संसाधनों की उपलब्धता व चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बिना डिलीवरी कराए प्रसव की डिटेल रजिस्टर में दर्ज करने पर चिकित्सक को फटकार लगाई। चिकित्सकों को बाहर की दवा न लिखने की हिदायत दी। निरीक्षण से खलबली मची रही। 

डीएम ने आपरेशन कक्ष, दवा वितरण कक्ष, आपरेशन कक्ष, दंत चिकित्सा कक्ष, ब्लड जांच केंद्र व डाट्स विभाग का जायजा लिया। कक्षों में संसाधनों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। रजिस्टर की जांच कर डाक्टरों की उपस्थिति जांची। पिछले वर्ष की तुलना में कम डिलीवरी हुई थी। वहीं चिकित्सक डा. श्वेता की ओर से बिना डिलीवरी किए रजिस्टर में डिलीवरी का विवरण दर्ज कर दिया गया था। इस पर उन्होंने फटकार लगाई। कहा कि आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं की सही ढंग से देखरेख करें। वहीं अस्पताल में उनकी डिलीवरी कराई जाए। सीएचसी अधीक्षक डा. संजय कुमार यादव को निर्देशित किया कि चिकित्सकों की उपस्थिति समय से सुनिश्चित करें। ड्यूटी के दौरान अस्पताल से गैरहाजिर चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई तय है। अस्पताल में मरीजों को शासन से निर्धारित स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिए। चिकित्सक मरीजों के लिए कदापि बाहर की दवा न लिखें। निश्शुलक दवा यदि उपलब्ध न हो तो जन औषधि केंद्र से दिलवाई जाए।