डीएम ने ईवीएम स्ट्रांग रूम का लिया जायजा, कड़ी पहरेदारी का दिया निर्देश 

जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने शनिवार को मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान बूथों के लिए ईवीएम की तैयारी देखी। वहीं स्ट्रांग रूम के पास सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश दिए। बोले, ईवीएम की तैयारी का काम जल्द पूरा करें, ताकि चुनाव के दौरान किसी तरह की समस्या न होने पाए। 
 

चंदौली। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने शनिवार को मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान बूथों के लिए ईवीएम की तैयारी देखी। वहीं स्ट्रांग रूम के पास सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश दिए। बोले, ईवीएम की तैयारी का काम जल्द पूरा करें, ताकि चुनाव के दौरान किसी तरह की समस्या न होने पाए। 

मंडी में ईवीएम को स्ट्रांग रूम से निकालकर बूथों के लिए तैयार किया जा रहा है। बीयू, सीयू व वीवी पैट को कनेक्ट करने के साथ ही अन्य तकनीकी काम किए जा रहे हैं। तकनीकी विशेषज्ञों की टीम इस काम में लगी है। डीएम ने स्ट्रांग रूम का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम की गहन निगरानी होनी चाहिए। मंडी में बैरिकेडिंग, लाइटिंग आदि की व्यवस्था मुकम्मल कर ली जाए। स्ट्रांग रूम के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे हमेशा चालू रखें। स्ट्रांग रूम के पास हर वक्त सुरक्षाकर्मी मुस्तैद रहें। किसी भी अनजान व्यक्ति को समीप न जाने दें। उन्होंने मतदान कार्मिकों के लिए निर्वाचन सामग्री की पैकिंग भी देखी। कहा कि पोलिंग पार्टियों के बैग की पैकिंग पहले ही पूरा कर लें। आयोग के मानक के अनुरूप मतदान कार्मिकों के बैग में सभी सामग्री होनी चाहिए। किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए, वरना कार्मिकों को मतदान के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ेगा। एडीएम व उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा, सदर एसडीएम अविनाश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।