डीएम ने फावड़ा चलाकर फुटिया गांव में अमृत सरोवर की शुरू कराई खोदाई, जल संचयन मुहिम को मिलेगा बल
चंदौली। जल संचयन की मुहिम को आगे बढ़ाने में शासन-प्रशासन जुट गया है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने मंगलवार को सदर ब्लाक के फुटिया गांव में तालाब की खोदाई व जीर्णोद्धार का कार्य शुरू कराया। इस दौरान लोगों को जलसंचयन के लिए जागरूक किया। साथ ही गुणवत्तापूर्ण ढंग से तालाब की खोदाई कराकर पौधारोपण आदि कार्य कराने के निर्देश दिए।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फुटिया गांव में स्वर्गीय रामाज्ञा ओझा अमृत सरोवर की खोदाई व जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने इसके लिए भूमि पूजन कराया। वहीं फावड़ा से खोदाई कर कार्य का शुभारंभ किया। मनरेगा के तहत तालाब की खोदाई का कार्य कराया जा रहा है। तालाब के चारों तरफ पौधारोपण, घाट व सीढ़ियों के साथ ही रैंप व मानक के अनुरूप अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। फिलहाल खोदाई कार्य में 86 मनरेगा श्रमिकों को नियमित काम मिल रहा है। डीएम ने कहा कि जनपद में विशेष अभियान चलाकर तालाबों को अतिक्रमणुक्त किया जाएगा। राजस्व व विकास विभाग के कर्मचारियों की संयुक्त टीम ग्राम पंचायतों में ऐसे तालाबों का चिह्नांकन करेगी। इसके बाद मनरेगा से खुदाई कराकर जलसंचयन किया जाएगा। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, ब्लाक प्रमुख संजय सिंह, ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव, शिवराज सिंह व अन्य रहे।