डीएम ने शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा की, स्मार्ट क्लास के संचालन में शिथिलता पर बीईओ को नोटिस

अनुश्रवण समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें शिक्षा विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर दिया।
 

चंदौली। अनुश्रवण समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें शिक्षा विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर दिया। वहीं स्मार्ट क्लास के संचालन में शिथिलता पर सदर बीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि गणित व भाषा के निर्धारित प्रेरणा लक्ष्य हर हाल में पूरा किया जाए। बीईओ शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में काम करें। स्कूलों में कमजोर बच्चों को चिह्नित कर उनकी सूची बनाई जाए। वहीं उनके अभिभावकों से मिलकर बच्चों का मनोबल बढ़ाएं। हर स्कूल में समूह बनाकर बच्चों को पढ़ाया जाए। पढ़ाई को आकर्षक बनाने की दिशा में प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चकिया ब्लाक 13 स्कूल हैं, जहां बालकों के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है। तत्काल एडीओ पंचायत से संपर्क कर जरूरी कार्रवाई करें। कहा कि नौगढ़ ब्लाक के स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। ऐसे अध्यापक, जो बिना अवकाश लिए स्कूलों से गायब रहते हैं, उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं प्रधानाध्यापकों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने आउट आफ स्कूल बच्चों को चिह्नित कर उनका दाखिला कराने पर जोर दिया। कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। स्कूलों में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि जिन स्कूलों में सफाईकर्मी ठीक से सफाई नहीं करते, उनकी सूची बनाकर उपलब्ध कराएं। ऐसे सफाईकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, डीआइओएस डा. वीपी सिंह, बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह के साथ ही समस्त बीईओ व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। 

डीएम ने बताया इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का महत्व 
डीएम ने बैठक के दौरान अधिकारियों को पोस्ट पेमेंट बैंक सर्विस के बारे में जानकारी दी। कहा कि पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा काफी उपयोगी है। इस सुविधा के जरिए कोई भी व्यक्ति चाहे तो डाकिया को घर बुलाकर एक बार में दस हजार रुपये निकाल सकता है।