डीएम ने समाधान दिवस में सुनी समस्याएं, बोले, निष्पक्षतापूर्ण व शीघ्र करें शिकायतों का निस्ताऱण, लापरवाही पर होगी कार्रवाई 

जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शनिवार को सदर कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। बोले, शिकायतों का निस्तारण निष्पक्षतापूर्ण ढंग से करें। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी तरह की शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है। 
 

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शनिवार को सदर कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। बोले, शिकायतों का निस्तारण निष्पक्षतापूर्ण ढंग से करें। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी तरह की शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है। 


जिलाधिकारी ने कहा कि जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत मिले तो लेखपाल पुलिस टीम को अपने साथ लेकर मौके पर जाए। जांच कराकर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाए। थानाध्यक्ष समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों के लिए ग्रामसभावार रजिस्टर बनाएं। इसमें शिकायतों के निस्तारण का भी उल्लेख किया जाए। कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी तरह का पक्षपात अथवा हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्रवाई की डिटेल के साथ ही फोटोग्राफ व वीडियो को भी सुरक्षित रखा जाए। इससे पारदर्शिता बनी रहेगी। निर्देशित किया कि कानूनगो व लेखपाल जिले में ऐसे तालाबों को चिह्नित करें, जो अतिक्रमण की जद हैं। उन्हें अतिक्रमणुक्त कराकर खोदाई कराई जाए।