डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियाद, अनुपस्थित कार्यक्रम अधिकारी का वेतन रोका, मांगा स्पष्टीकरण
चंदौली। चकिया तहसील सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी संजीव सिंह के नेतृत्व में जनपद स्तरीय अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान भूमि संबंधी विवादों से जुड़े मामले अधिक रहे। डीएम ने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर जन शिकायतों के निस्ताऱण के निर्देश दिए। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। वहीं आयोजन में अनुपस्थित रहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी का एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। ऐसे में सभी अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ लोगों की शिकायतों का निस्ताऱण कराएं। भूमि संबंधी विवाद के मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर गुणवत्तापरक ढंग से निस्तारण कराए। कहा कि लेखपाल गांवों में भ्रमण कर सार्वजनिक जमीन से अवैध कब्जा हटवाने का काम करें। वहीं जमीन संबंधी विवादों का स्थानीय स्तर पर निबटारा कराएं। महादेवपुर कला के सदाफल ने बताया कि उनकी आधार सीडिंग न होने की वजह से सम्मान निधि का भुगतान लंबित हो सकता है। डीएम के निर्देश पर इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के मैनेजर ने तत्काल खाता खोलते हुए आधार सीडिंग की गई। भरोसा दिलाया कि धनराशि जल्द ही खाते में पहुंच जाएगी। शाखा प्रबंधक ने बताया कि इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की बैंकिंग सुविधाओं को गांव-गांव पहुंचाने में जुटा है। लोगों को घर बैठे पैसे के लेन-देन की सुविधा मिल रही है। वहीं पैसा भी जमा करा सकते हैं। इसके अलावा आधार सीडिंग, खाता से आधार लिंक कर डीबीटी के धनराशि को प्राप्त करने में सहूलियत होती है। चाहे, कृषि विभाग की योजना, पीएम सम्मान निधि, पेंशन योजना हो, सभी के लिए आसानी से भुगतान किया जाता है। संपूर्ण समाधान दिवस में 85 मामले आए थे। इसमें सात का मौके पर निस्तारण किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी पीपी मीणा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वाईके राय, डीएफओ दिनेश सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
डीएम ने फोनकर लिया फीडबैक
जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस पंजिका का अवलोकन किया। इसमें दर्ज शिकायतकर्ता के नंबर पर फोनकर मामले के निस्तारण के बारे में फीडबैक लिया। शिकायतकर्ता ने विभागीय कार्रवाई पर संतोष जताया।