डीएम ने नवहीं स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, गायब मिले तीन चिकित्सक, अस्पताल में एक्सपायरी दवा देख हुए नाराज, कार्रवाई के दिए निर्देश
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने मंगलवार को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवहीं का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल के गेट पर ताला लटकता मिला। फार्मासिस्ट ने ताला खोला। अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. एआर निषाद, बीएचडब्ल्यू सुशीला देवी व एएनएम रुखसार बानो गैरहाजिर मिलीं। स्टोर रूम में एक्सपायरी दवा रखी थी। दुर्व्यवस्थाओं पर जिलाधिकारी भड़क गए। उन्होंने सीएमओ डा. वाईके राय को कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम के अचानक अस्पताल में धमकने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों में खलबली मची रही।
डीएम पहुंचे तो अस्पताल के गेट पर ताला लटक रहा था। उन्होने परिसर में मौजूद फर्मासिस्ट सितांसु को बुलवाकर ताला खुलवाया। डीएम के निरीक्षण की सूचना के बाद डा. सुमन मित्रा आनन-फानन में अस्पताल पहुंची। जिलाधिकारी ने औषधि भंडार, ओपीडी कक्ष, स्टोर रूम, नर्स ड्यूटी रूम, प्रसव कक्ष, दवाओं की स्टाक रजिस्टर का अवलोकन किया। लेबर रूम में गंदगी थी। खिड़कियों के शीशे टूटे थे। वहीं आरओ प्लांट भी खराब मिला। अस्पताल में सफाई व्यवस्था बेपटरी थी। उन्होंने दुर्व्यवस्थाओं पर गहरी नाराजगी जताते हुए चिकित्सक को कार्यप्रणाली में सुधार की हिदायत दी। बोले, समय से अस्पताल आकर दायित्व निभाएं। परिसर में खड़ी निष्प्रयोजन एम्बुलेंस की मरम्मत कराकर चालू कराने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान नामवर सिंह को अस्पताल परिसर की सफाई कराने की जिम्मेदारी सौंपी। कहा कि प्रसव कक्ष में आक्सीजन मशीन, वजन मशीन को सुव्यवस्थित ढंग से रखा जाए। शासन की मंशा है कि सरकारी अस्पतालों में लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ब्लाक प्रमुख संजय सिंह, शिवराज सिंह आदि रहे।