डीएम व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने परिवार के साथ खेली होगी, जमकर उड़े अबीर-गुलाल

होली का पर्व शुक्रवार को जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कोरोना की पाबंदियां खत्म होने के बाद लोगों ने जी-भर कर रंगो के त्योहार का आनंद लिया। एक-दूसरे को रंग व गुलाल लगाकर होली की खुशियां साझा कीं। इसमें अफसर भी पीछे नहीं रहे। जिलाधिकारी संजीव सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा व आरआर राम्या ने परिवार के साथ होली मनाई। इस दौरान जमकर अबीर-गुलाल उड़े।
 

चंदौली। होली का पर्व शुक्रवार को जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कोरोना की पाबंदियां खत्म होने के बाद लोगों ने जी-भर कर रंगो के त्योहार का आनंद लिया। एक-दूसरे को रंग व गुलाल लगाकर होली की खुशियां साझा कीं। इसमें अफसर भी पीछे नहीं रहे। जिलाधिकारी संजीव सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा व आरआर राम्या ने परिवार के साथ होली मनाई। इस दौरान जमकर अबीर-गुलाल उड़े। 

दरअसल, दो साल तक कोरोना का साया रहा। इसकी वजह से लोगों को लाकडाउन तक का सामना करना पड़ा। त्योहार भी इससे अ्छूते नहीं रहे। बंदिशों की वजह से लोग खुलकर त्योहार नहीं मना पाए थे। इस बार कोरोना का खतरा टल गया है। ऐसे में रंगों के त्योहार पर खूब उल्लास दिखा। लोगों ने पहले ही होली की तैयारी शुरू कर दी थी। बाजारों में जमकर खरीदारी की। वहीं होली के दिन जनमानस रंगों के सराबोर हो गया। अ्धिकारियों ने भी इसका आानंद लिया। डीएम व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने परिवार के लोगों व अपने बच्चों के साथ पर्व मनाया। इस दौरान एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की खुशियां साझा कीं। साथ ही एक-दूसरे व जनपदवासियों को पर्व की शुभकामनाएं भी दीं।