डीएम ने अफसरों संग बैठक कर परखी चुनावी तैयारी, आचार संहिता का पालन कराने का दिया निर्देश 

जिले में सात मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। आदर्श आचार संहिता के पालन के साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने और बूथों पर आयोग के मानक के अनुरूप व्यवस्थाएं की जा रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने इसको लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक में आवश्यक निर्देश दिए। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। 
 

चंदौली। जिले में सात मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। आदर्श आचार संहिता के पालन के साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने और बूथों पर आयोग के मानक के अनुरूप व्यवस्थाएं की जा रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने इसको लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक में आवश्यक निर्देश दिए। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। 

उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधित समस्त प्रपत्रों की छपाई समय से करवा लें। सभी मतदान कार्मिक कोरोनारोधी वैक्सीन की बूस्टर डोज जरूर लगवा लें। मतदान केंद्रों पर बिजली,  पेयजल, रैंप आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। निर्धारित तिथियों पर मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण पूरा किया जाए। उन्हें विधानसभा चुनाव की बारीकियों से अवगत कराया जाए। ताकि कार्मिक चुनाव को सकुशल व निष्पक्ष तरीके से संपन्न करा सकें। मतदान केंद्रों पर कार्मिकों के भोजन, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था पहले से करा लिया जाए। कोई भी मतदान कार्मिक किसी भी व्यक्ति का आतिथ्य स्वीकार न करे। इसकी शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। उन्होंने कहा कि समस्त चिकित्सालयों, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त दवाएं व चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। निर्वाचन के दौरान किसी भी आपात स्थिति में कार्मिक का इलाज तत्काल कराया जा सकेगा। स्वीप कार्यक्रम के तहत व्यापक रूप से मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जाए। स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखने आदि का प्रबंध समय से सुनिश्चित करा लिया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला उप निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा,  मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डाक्टर युगल किशोर राय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी चकिया प्रेमप्रकाश मीणा, मुख्य कोषाधिकारी पवन कुमार द्विवेदी उपस्थित रहे। 

नामांकन स्थल पर कराई जाए बैरिकेडिंग 
नामांकन स्थल पर बैरिकेडिंग कराई जाए। ताकि प्रत्याशियों व उनके समर्थकों को परेशानी न होने पाए। आयोग के मानक के अनुरूप प्रत्याशियों का नामांकन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदाताओं तक समय से मतदाता पर्ची पहुंचाई जाए। परिवहन विभाग कार्मिकों को बूथों तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था कर ले। मतदान के दिन ट्रैफिक व्यवस्था मुकम्मल रहे। ताकि पोलिंग पार्टियों को बूथों तक आने व जाने में किसी तरह की दिक्कत न होने पाए। 

फ्लाइंग स्क्वायड दस्ता रहे सतर्क 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन हर हाल में किया जाना चाहिए। फ्लाइंड स्क्वायड हमेशा मुस्तैद रहे। सूचना के बाद तत्काल कार्रवाई की जाए। अवैध शराब के कारोबार पर भी शिकंजा कसा जाए। आबकारी दुकानों व ईंट भट्ठों पर छापेमारी की। अवैध रूप से मदिरा का भंडारण करने वालों पर कार्रवाई करें।