मां के साथ टहलने गए बालक को नदी में खींच ले गया मगरमच्छ, गोताखोर कर रहे तलाश, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
चंदौली। चकिया कोतवाली के सिकंदरपुर गांव के समीप नदी किनारे टहल रहे बालक को मगरमच्छ पानी में खींच ले गया। ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला। गोताखोरों की टीम उसकी तलाश कर रही है। घटना से नाराज लोगों ने चकिया-पीडीडीयू नगर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम पीपी मीणा ग्रामीणों को समझाने में जुटे रहे।
विजयपुरवा गांव निवासी चंदन विश्वकर्मा (10) पुत्र मुन्ना विश्वकर्मा शुक्रवार को मां के साथ चंद्रप्रभा नदी के किनारे टहलने गया था। इसी दौरान मगरमच्छ ने उस पर हमला बोल दिया। बालक जब तक खुद को बचा पाता तब तक मगरमच्छ उसे खींचकर पानी में ले गया। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के साथ ही काफी संख्या में गांव के लोग नदी किनारे इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने नदी में कूदकर बालक का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस गोताखोरों की मदद से बालक का पता लगाने में जुटी है। घटना से नाराज ग्रामीणों ने चकिया-पीडीडीयू नगर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इससे मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। ग्रामीण मौके पर डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम पीपी मीणा मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाने में जुटे रहे। दरअसल, मगरमच्छ नदी से निकलकर रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं और लोगों पर हमला करते हैं। कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं, लेकिन प्रशासन व वन विभाग की ओर से कोई ठोस रणनीति नहीं तैयार की जा रही है।