भीषण गर्मी के मद्देनजर परिषदीय स्कूल कल से बंद, विभागीय कामकाज रहेंगे जारी 

मई में गर्मी रिकार्ड तोड़ रही है। धूप, लू व उमस से सभी बेहाल हैं। सबसे अधिक दिक्कत स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है। ऐसे में बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने परिषदीय स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मावकाश निर्धारित किया है। ग्रीष्मावकाश के बाद 16 जून से सत्र आरंभ होगा। उन्होंने छुट्टी के दौरान विभागीय कामकाज जारी रखने के निर्देश दिए हैं। बीईओ को विकास कार्यों की मानीटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी है। 
 

चंदौली। मई में गर्मी रिकार्ड तोड़ रही है। धूप, लू व उमस से सभी बेहाल हैं। सबसे अधिक दिक्कत स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है। ऐसे में बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने परिषदीय स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मावकाश निर्धारित किया है। ग्रीष्मावकाश के बाद 16 जून से सत्र आरंभ होगा। उन्होंने छुट्टी के दौरान विभागीय कामकाज जारी रखने के निर्देश दिए हैं। बीईओ को विकास कार्यों की मानीटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी है। 

वर्तमान में सुबह से ही तीखी धूप लोगों को परेशान कर रही है। लू के थपेड़े झुलसा रहे हैं। इसको देखते हुए शासन ने स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। इसके अनुपालन में बीएसए 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मावकाश निर्धारित किया है। वैसे, आपरेशन कायाकल्प, जल जीवन मिशन, प्रेरणा पोर्टल पर डीबीटी के लिए बच्चों की डेटा फीडिंग, यू-डायस डेटा फीडिंग, नवीन नामांकित बच्चों का आधार नामांकन के संबंध में चल रहे कार्यों को जारी रखने के निर्देश दिए हैं। बीएसए ने कहा कि छुट्टी के दौरान विभागीय कामकाज जारी रहेंगे। बीईओ को इसकी प्रगति की मानीटरिंग का निर्देश दिया गया है।