आचार संहिता उल्लंघन : विद्यालय भवन व मंदिर पर लगाया बीजेपी का झंडा, बसपा प्रत्याशी ने विरोध जताते हुए कार्रवाई की मांग की 

विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के खुलेआम उल्लंघन का मामला संज्ञान में आया है। सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के ओनावल गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय व मंदिर पर बीजेपी का झंडा लगाए जाने पर बसपा प्रत्याशी अमित यादव लाला ने सख्त एतराज जताया है।
 

चंदौली। विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के खुलेआम उल्लंघन का मामला संज्ञान में आया है। सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के ओनावल गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय व मंदिर पर बीजेपी का झंडा लगाए जाने पर बसपा प्रत्याशी अमित यादव लाला ने सख्त एतराज जताया है। उन्होंने सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रशासन और आयोग से कड़ी कार्रवाई की मांग की। बोले, सरकारी इमारतों व सार्वजनिक स्थान पर राजनीतिक दल का झंड़ा लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

 

सैयदराजा विधानसभा सीट पर राजनीति गरमाई है। इसमें आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सामने आ रहे हैं। रविवार को भी एक ऐसा ही एक मामला सामने आया। प्राथमिक विद्यालय ओनावल के सरकारी भवन पर बीजेपी का झंडा लगाए जाने से सपा और बसपा समर्थकों में गहरा आक्रोश है। बसपा उम्मीदवार अमित यादव ने सूचना के बाद समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचकर इसकी पड़ताल की। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार व वर्तमान विधायक पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। बोले, भाजपा के नेता लोगों के घरों में जबरन झंडे लगवा रहे हैं। लोगों ने इससे इनकार कर दिया तो स्कूल व मंदिर पर झंडा लगवा दिया। यह आचार संहिता का सरासर उल्लंघन है। जिला प्रशासन व आयोग इसको गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई करे।