पुलिस के सामने ही आपस में भिड़े, शांतिभंग की आशंका में नौ को भेजा जेल 

धीना थाना के माधोपुर गांव में मारपीट के मामले की विवेचना करने बुधवार को पहुंची पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। इस पर पुलिस सात लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। वहीं कमालपुर कस्बा से दो लोगों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया।
 

चंदौली। धीना थाना के माधोपुर गांव में मारपीट के मामले की विवेचना करने बुधवार को पहुंची पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। इस पर पुलिस सात लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। वहीं कमालपुर कस्बा से दो लोगों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। एक साथ एक ही गांव के इतने लोगों की गिरफ्तारी की चर्चा जोरों पर है। 

होली के दिन माधोपुर गांव में आपसी विवाद में जमकर मारपीट हुई थी। धीना थाने की पुलिस बुधवार को इसी मामले में विवेचना करने के लिए गांव पहुंची थी। पुलिस दोनों पक्षों के लोगों से पूछताछ कर रही थी। इसी बीच दोनों पक्षों के लोग दोबारा उग्र होकर मारपीट पर आमादा हो गए। इस पर पुलिस ने दोनों पक्षों से मनीष कुमार, परमानंद, रामविलास, ऋषिकेश, संतोष कुमार, चंद्रशेखर व रामअवध को हिरासत में ले लिया। दूसरा मामला कमालपुर का है। यहां दुकानदार से मारपीट के आरोपित गंगाधर माली व यमुनाधर माली को गिरफ्तार कर लिया। सभी के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151, 107, 116 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुग्रीव प्रसाद गुप्ता, शिवबाबू यादव, कांस्टेबल अनूप कुमार यादव, पवन पासवान, राहुल चौहान, हरेंद्र यादव शामिल रहे।