बदले गए शहाबगंज व नौगढ़ एसओ, एसआई का कार्यक्षेत्र बदला
चुनाव के बाद पुलिस महकमे में तबादले का दौर शुरू हो गया है। उपनिरीक्षकों के बाद अब थाना प्रभारियों व निरीक्षकों पर तबादले की कैची चली है। चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन निरीक्षक और एक उप निरीक्षक के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
Apr 14, 2022, 12:36 IST
चंदौली। c शहाबगंज और नौगढ़ के थाना प्रभारी बदल दिए गए हैं।
राजेश कुमार को प्रभारी न्यायालय सुरक्षा से प्रभारी निरीक्षक शहाबगंज बनाया गया है, जबकि दीनदयाल पांडेय को चुनाव सेल से नौगढ़ थानाध्यक्ष बनाया गया है। शहाबगंज प्रभारी रहे मनोज कुमार और नौगढ़ थानाध्यक्ष रहे राजेश सरोज को अपराध शाखा विवेचना सेल में तैनाती दी गई है।