नीति आयोग के इंडिकेर्टस के प्रगति की पड़ताल करेगी केंद्रीय टीम, डीएम संग की चर्चा
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की टीम बुधवार को जिले में पहुंची। केंद्रीय टीम जिले में नीति आयोग के इंडिकेटर्स के प्रगति की पड़ताल करेगी। टीम के सदस्यों ने बुधवार को जिलाधिकारी संजीव सिंह के साथ बैठक कर इसके बाबत चर्चा की। केंद्रीय टीम में आईआईटी मुंबई व बीएचयू के प्रोफेसर शामिल हैं।
चंदौली। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की टीम बुधवार को जिले में पहुंची। केंद्रीय टीम जिले में नीति आयोग के इंडिकेटर्स के प्रगति की पड़ताल करेगी। टीम के सदस्यों ने बुधवार को जिलाधिकारी संजीव सिंह के साथ बैठक कर इसके बाबत चर्चा की। केंद्रीय टीम में आईआईटी मुंबई व बीएचयू के प्रोफेसर शामिल हैं।
नीति आयोग की ओर से जिले को अतिपिछड़ा घोषित किया गया है। आयोग की मंशा के अनुरूप शिक्षा, स्वास्थ्य व पोषण, मूलभूत सुविधाओं, कृषि व सिंचाई, कौशल विकास व रोजगार समेत छह पैरामीटर पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। शिक्षाविदों की टीम इन क्षेत्रों में जिले की स्थिति जानने के लिए पहुंची है। उन्होंने कलेक्ट्रेट में डीएम के साथ बैठक कर चर्चा की। विभिन्न क्षेत्रों में कराए जा रहे कार्यों के बाबत जानकारी ली। डीएम ने बताया कि जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, कौशल विकास एवं वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में मानकों के अनुसार प्रगति लाने के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य कराया जा रहा है। टीम के सदस्य नीति आयोग के पैरामीटर किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता परखने के लिए फील्ड विजिट करेंगे। टीम में मिनिस्ट्री आफ एजुकेशन के हायर लेवल स्टडी टीम के सदस्य आईआईटी मुंबई के प्रो. आशीष पांडेय, मुंबई विश्विविद्यालय की प्रो. निशा पांडेय, बीएचयू के प्रो. मनीष अरोरा शामिल हैं। इस दौरान सीडीओ अजितेंद्र नारायण, जावाइंट मजिस्ट्रेट आर राम्या, सीएमओ डा. वाईके राय, डीआईओएस डा. विजय प्रकाश सिंह, बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह, डीएसटीओ डा. राजीव श्रीवास्तव उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे उपस्थित रहे।