युवक को रौंदते हुए नाले में गिरी कार, मौत, मचा कोहराम 

इलिया थाना के टेकारी गांव के समीप लेवा-इलिया रोड पर शनिवार को तेज रफ्तार कार युवक को रौंदते हुए नाले में गिर गई। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी रही।
 

चंदौली। इलिया थाना के टेकारी गांव के समीप लेवा-इलिया रोड पर शनिवार को तेज रफ्तार कार युवक को रौंदते हुए नाले में गिर गई। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी रही। 

टेकारी गांव निवासी प्रद्युम्न यादव (18) रोज की तरह शनिवार की सुबह टहलने निकला। वह गांव की पुलिया पर बैठा था। इसी बीच तेज रफ्तार कार उसे धक्का मारते हुए सड़क किनारे नाले में कूद गई। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।