चुनाव ड्यूटी के दौरान सीआईएसएफ जवान की मौत, मुगलसराय विधानसभा में थी तैनाती
चंदौली। जिले में विधानसभा चुनाव कराने आए सीआईएसएफ जवान की सोमवार को चुनाव ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। जवान के सीने में दर्द होने पर तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना जवान के परिजनों को दे दी गई है। मोर्चरी हाउस पर पुलिस के साथ ही मृत जवान की कंपनी के साथी जवान भी पहुंच गए।
कर्नाटक के बेलगाम जिले के निपानी थाना के कुरली गांव निवासी सीआईएसएफ जवान नवंथ अप्पासाहेब दीवाटे (४३) की जिले में चुनाव ड्यूटी लगी थी। वे मुगलसराय विधानसभा में ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। जवान को तत्काल वाहन से जिला अस्पताल भेजा गया। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों के बारे में स्पष्ट रूप से पता चल पाएगा।