मनराजपुर पहुंचे सीबीसीआईडी के एडीजी, एसपी, घरवालों से दो घंटे तक की पूछताछ, पुलिस रेड के दौरान युवती की मौत का मामला
चंदौली। सैयदराजा थाना के मनराजपुर गांव में पुलिस रेड के दौरान कन्हैया यादव की पुत्री निशा की मौत की घटना की जांच के लिए शासन से गठित सीबीसीआईडी की टीम बुधवार को गांव पहुंची। मृतका के घर जाकर परिवार के लोगों ने लगभग दो घंटे तक पूछताछ की। घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इसके बाद टीम रवाना हो गई।
युवती की मौत के मामले में पुलिस पर हत्या के आरोप लगे थे। इस पर शासन ने घटना की जांच के लिए सीबीसीआईडी की टीम गठित की थी। बुधवार को सीबीसीआईडी की लखनऊ व वाराणसी की टीम मनराजपुर गांव पहुंची। एडीजी एलवी एंटनी देव कुमार, एसपी राहुल राज, एएसपी वाराणसी डा. कृष्णगोपाल के साथ सीओ सुनीता सिंह पहुंचे। टीम सीधे कन्हैया यादव के घर के अंदर दाखिल हुई। परिवार के लोगों से लगभग दो घंटे तक पूछताछ की। घटना के बारे में जानकारी ली। हालांकि, अधिकारियों ने जांच को गोपनीय रखते हुए कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।
जानिए क्या है मामला
एक मई को सैयदराजा थाना की पुलिस कन्हैया यादव को पकड़ने के लिए उनके घर गई थी। वे घर पर नहीं मिले। इसके कुछ देर बाद ही कन्हैया की बड़ी पुत्री निशा यादव की मौत की सूचना मिली। घरवालों व ग्रामीणों ने पुलिस पर युवती की मारपीटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए सैयदराजा-जमानियां मार्ग पर चक्काजाम कर दिया था। इस दौरान पुलिसकर्मियों की पिटाई व वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई। मामला लखनऊ तक पहुंचा। पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पूर्व सीएम व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, आप नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह व भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण पहुंचे। नेताओं ने घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी।
मृतका के पिता ने पहली बार नहीं किया सहयोग
पिछले दिनों सीबीसीआईडी की सीओ सुनीता सिंह के नेतृत्व में टीम गांव पहुंची थी। उस दिन मृतका के पिता कन्हैया यादव ने सहयोग नहीं किया। वे सीबीआई से घटना की जांच कराने की मांग पर अड़े रहे। ऐसे में टीम को बैरंग लौटना पड़ा था।