दुकान का दरवाजा तोड़कर चोरों ने उड़ा दिया 25 हजार का माल, छानबीन में जुटी पुलिस 

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की रात दो चोरियां हुईं। पीडीडीयू नगर के काली महाल स्थित संजय गुप्ता की दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर चोरों ने 25 हजार के सामान व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वहीं कसाब महाल में घर के बाहर खड़ी पल्सर बाइक उड़ा दी। भुक्तभोगी की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी है। 
 

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की रात दो चोरियां हुईं। पीडीडीयू नगर के काली महाल स्थित संजय गुप्ता की दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर चोरों ने 25 हजार के सामान व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वहीं कसाब महाल में घर के बाहर खड़ी पल्सर बाइक उड़ा दी। भुक्तभोगी की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी है। 

संजय गुप्ता मंगलवार की शाम दुकान बंदकर घर चले गए थे। देर रात चोर पीछे का शटरनुमा दरवाजा तोड़कर दुकान के अंदर घुस गए। वहीं माल व गल्ले में रखे लगभग डेढ़ हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया। दुकानदार बुधवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो अंदर की स्थिति देख उनके होश उड़ गए। सामान बिखरा पड़ा था। वहीं काफी सामान व गल्ले में रखा पैसा गायब था। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौका-मुआयना किया। दुकानदार ने बताया कि लगभग 25 हजार का माल चोरी हुआ है। दूसरी घटना कसाब महाल इलाके की है। यहां घर के बाहर खड़ी मोहम्मद आरिफ की पल्सर बाइक चोरों ने चुरा ली। वाहन स्वामी मोहम्मद आरिफ की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी रही।