चकिया के हिनौती में चला बुल्डोजर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने तालाब की जमीन से हटवाया अतिक्रमण

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व चकिया एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा का बुल्डोजर मंगलवार को हिनौती उत्तरी गांव में चला। इस दौरान तालाब की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया। अतिक्रमणुक्त हुए तालाब की खोदाई कराई जाएगी। इसे अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही गांव के मुख्य मार्ग का भी चौड़ीकरण होगा। 
 

 चंदौली। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व चकिया एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा का बुल्डोजर मंगलवार को हिनौती उत्तरी गांव में चला। इस दौरान तालाब की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया। अतिक्रमणुक्त हुए तालाब की खोदाई कराई जाएगी। इसे अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही गांव के मुख्य मार्ग का भी चौड़ीकरण होगा। 

हिनौती उत्तरी गांव निवासी कैलाश, चंद्रशेखर व जितेंद्र ने गांव के मुख्य तालाब की जमीन पर काफी दिनों से कब्जा जमा रखा था। इसकी शिकायत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तक पहुंची तो उन्होंने तालाब की जमीन की मापी कराई। इस दौरान अवैध निर्माण की पुष्टि हुई। इस पर मंगलवार को राजस्वकर्मियों की टीम के साथ जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे। तालाब की जमीन से अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कराया। एसडीएम ने कहा कि तालाब की खोदाई कराकर इसे अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जाएगा। वहीं गांव के मुख्य मार्ग का भी चौड़ीकरण कराया जाएगा। कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही।