चढ़ा था सुरूर बनने का कालीन भैया, पहुंच गए कोतवाली अब जमीन शैया, लोगों का ध्यान खींच रहा चंदौली पुलिस का शायराना ट्वीट
चंदौली। चढ़ा था सुरूर बनने का कालीन भैया, पहुंच गए कोतवाली अब जमीन शैया, लोगों में सहज कौतुहल पैदा करने वाले ये शब्द किसी शायर अथवा कवि के नहीं, बल्कि चंदौली पुलिस के आधिकारिक ट्वीटर हैंडलर का ट्वीट है। सरेआम असलहा लहराकर कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले युवक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शायराना अंदाज में ट्वीट कर इसकी पुष्टि की।
सकलडीहा कोतवाली के महेशी गांव निवासी अभिमन्यु सिंह ने हाथ में असलहा लहराते हुए अपना वीडियो बनाया था। वीडियो किसी तरह सोशल मीडिया में वारयल हो गया। धीरे-धीरे यह पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गया। सीओ अनिरूद्ध सिंह के निर्देश पर पुलिस ने मंगलवार की शाम आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि मनबढ़ युवक सरेआम असलहा लेकर घूमता था। इससे ग्रामीणों को धमकाता रहता था। इससे लोगों में दहशत का माहौल था। कोतवाल विनोद मिश्रा ने उसे सरकारी स्कूल के समीप पकड़ा। उसके पास ३२ बोर का देशी रिवाल्वर, कारतूस व एक किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने युवक की गिरफ्तारी के बाद शायराना अंदाज में ट्वीट कर इसकी पुष्टि की।
सीओ ने लिखा तुमने रील बनाई, हमने रियल बनाई सीओ ने अपने फेसबुक पर लिखा कि तुमने इंस्टा पर रील बनाई और हमने पुलिस के लिए रीयल बनाई, हिसाब-किताब बराबर, कालीन भैया यूपी पुलिस के खुरदरे कालीन पर। पुलिस के ट्वीट व सीओ के पोस्ट लोगों में चर्चा का विषय बने हुए हैं।