चंदौली में 18 से 22 अप्रैल तक ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेला, डीएम बोले, विभागाध्यक्ष पहले ही कर लें सारी तैयारी 

शासन की मंशा के अनुरूप अतिपिछड़े जिले में 18 से 22 अप्रैल तक स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा। चिकित्सकों की टीम लोगों को उचित चिकित्सकीय परामर्श देगी। साथ ही विभिन्न विभागों की ओर से स्टाल लगाकर लोगों को योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसको लेकर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की।
 

चंदौली। शासन की मंशा के अनुरूप अतिपिछड़े जिले में 18 से 22 अप्रैल तक स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा। चिकित्सकों की टीम लोगों को उचित चिकित्सकीय परामर्श देगी। साथ ही विभिन्न विभागों की ओर से स्टाल लगाकर लोगों को योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसको लेकर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने स्वास्थ्य मेला की तैयारी मुकम्मल रखने के निर्देश दिए। चेताया कि लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है। 

उन्होंने कहा कि सभी विभाग ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेला की तैयारी में अभी से जुट जाएं। इसके लिए सटीक रूपरेखा तैयार कर ली जाए। गर्मी के मौसम को देखते हुए कार्यक्रम स्थलों पर टेंट, छाया, पंखा, बैठने की व्यवस्था होनी चाहिए। अस्पताल की साफ-सफाई करा लें। वहीं अन्य तरह के जरूरी इंतजाम कर लिए जाएं। बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से स्टाल लगाकर लोगों को खाद्य पदार्थ में शुद्धता के बारे में जानकारी दी जाएगी। युवा कल्याण विभाग फिट इंडिया मूवमेंट व खेल गतिविधियों को संचालित करेगा। आयुष विभाग स्टाल लगाकर लोगों को आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, योग, औषधीय पौधे आदि के बारे में जानकारी देगा। तमाम रोगों के घरेलू उपचार बताए जाएंगे। शिक्षा विभाग माइक्रोप्लान के अनुसार छात्रों को मेला के आयोजन व यहां मिलने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी देगा। ताकि बच्चे अभिभावकों को जागरूक कर सकें। महिला व बाल विकास विभाग स्टाल लगाकर पोषण अभियान, टेक होम राशन, कुपोषण के संबंध में जानकारी दी जाएगी। विभाग की ओर से गोदभराई जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जा सकते हैं। पंचायती राज व नगरीय निकायों की ओर से स्टाल के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देगा। दिव्यांग कल्याण विभाग दिव्यांगता की जांच व प्रमाण पत्र वितरण के लिए स्टाल लगाया जाएगा। पात्रों को आवश्यक उपकरण भी वितरित किए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान योजना के लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाए जाएंगे। मातृ शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, संचारी एवं गैर संचारी रोग संबंधित सेवाएं प्रदान की जाएंगी। डीएम ने सभी विभागाध्यक्षों को गंभीरता के साथ काम करने के निर्देश दिए। चेताया कि किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डा. वाईके राय, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे, बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।