ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, बक्सर से वाराणसी जा रहा था युवक 

सैयदराजा थाना के बगही कुंभापुर गांव के समीप नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंची।
 

चंदौली। सैयदराजा थाना के बगही कुंभापुर गांव के समीप नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचित करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

बिहार के बक्सर जिले के खीरी ग्राम निवासी संजय चौबे (26) बाइक से वाराणसी जा रहा था। जैसे ही बगही कुंभापुर गांव के समीप पहुंचा, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने धक्का मार दिया। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायल युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास मिले मोबाइल व कागजातों से उसकी पहचान की गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।