बीएसए ने लापरवाही पर चार शिक्षकों को किया निलंबित, बिना सूचना काफी दिनों से स्कूल से थे गायब
चंदौली। बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने लापरवाही पर नौगढ़ ब्लाक स्कूलों में नियुक्त चार शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। शिक्षक बिना सूचना के स्कूलों से गायब थे। वहीं अन्य तमाम तरह के आरोप थे। बीईओ की आख्या पर बीएसए ने कार्रवाई की है। इससे खलबली मची है।
प्राथमिक विद्यालय हनुमानपुर में नियुक्त सहायक अध्यापक मनु सिंह चौहान व भोपाल सिंह काफी दिनों से विद्यालय से गैरहाजिर थे। ग्रामीणों की ओर से लापरवाही की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। शिक्षकों पर उच्चाधिकारियों का आदेश न मानने का भी आरोप लगा है। बीईओ ने इसकी जांच की तो आरोप सही पाए गए। खंड शिक्षा अधिकारी की आख्या पर बीएसए ने चारों शिक्षकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है। इसके अलावा कंपोजिट विद्यालय बैरगाढ़ के प्रभारी प्रधानाध्यापक दयाशंकर और सहायक अध्यापक अरूण कुमार राय भी स्कूल से काफी दिनों से अनुपस्थित रहे। उन्होंने इसके बाबत प्रधानाध्यापक अथवा विभागीय अधिकारियों को कोई सूचना नहीं दी। अधिकारियों पर दबाव बनाकर वेतन ले लेते थे। इस पर बीएसए ने निलंबित कर दिया है। उन्होंने चारों शिक्षकों के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए सदर व चकिया बीईओ को नामित किया है। दोनों को पंद्रह दिनों के अंदर प्रकरण की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि पठन-पाठन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही सामने आई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।